Adsense के Ads अपने Blog पर लगाने के बाद भी कम CTR के चलते जिन लोगों की अच्छी Earning नहीं हो पाती वो चिंतित रहते हैं की अपनी Adsense CTR कैसे बढ़ाये. तो हमारे लेख How To Increase Adsense CTR In Hindi में हम आपको Adsense CTR बढाने के तरीके बताने जा रहे हैं.
सब जानते हैं की CPC के बाद Adsense Page CTR ही वो महत्वपूर्ण चीज़ है जो Adsense की कमाई को कम (Low) या ज्यादा (Boost) कर सकती है. CTR यानी Click Through Rate जितना ज्यादा होगा, आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी. इसीलिए लोग सोचते रहते हैं की अपनी Adsense CTR को कैसे Increase करें.
CTR के बारे में हम पहले ही अपनी एक पोस्ट में Details दे चुके हैं. अगर आपने वो पोस्ट नहीं पढ़ी है तो जरूर पढ़ें क्योंकि उसमें बहुत ही अच्छे तरीके से बताया गया है की CTR क्या होता है और उसकी गणना कैसे होती है. यहाँ हम उस पोस्ट का लिंक दे रहे हैं.
Hindi Bloggers बेचारे पहले से कम CPC को लेकर परेशान थे अब रही कसर Link Ads के बंद होने ने पूरी कर दी. Link Ads के बंद होने बाद तो जैसे Hindi Bloggers की शामत ही आ गयी है. हर Bloggers की कम से कम 40 से 50% तक Earning Down जा चुकी है.
इसका मुख्य कारण है Clicks का ना मिलना, यानी CTR का बहुत ही कम रहना. पहले जब भी किसी से पूछा जाता था की अपना Adsense CTR कैसे बढ़ाये तो हर कोई यही सलाह देता था की आप Link Ads लगा लीजिये आपका CTR बढ़ जाएगा. वाकई में ऐसा होता भी था.
Link Ads लगाते ही खूब सारे Clicks मिलने लगते थे जिससे CTR पहले से लगभग दोगुना हो जाता था. लेकिन अब अपनी Adsense CTR को बढाने के लिए क्या करे? क्योंकि Link Ads को तो अब Google ने पूरी तरह से Retire कर दिया है, वो तो वापिस आने नहीं हैं.
Hindi Blogs पर तो जैसे मुसीबतों का पहाड़ ही टूट पड़ा है, क्योंकि ज्यादातर Hindi Bloggers किसी एक Topic पर नहीं लिखते. वो बहुत सारी Categories बनाते हैं और जो मन में आता है लिखते हैं. मतलब ज्यादातर Hindi Blogs Multiniche Blogs हैं जिन पर Low CTR का Problem ज्यादा रहता है.
सब जानते हैं की Hindi Blogs पर CPC तो कम ही मिलता है, क्योंकि CPC हमें Adsense की तरफ से मिलता है उस पर हमारा कोई Control नहीं है. लेकिन Page CTR को बढ़ाकर हम अपनी Earnings को थोडा बहुत Boost कर लेते थे, अब वो भी बहुत ही मुश्किल हो गया है.
लोग समझ नहीं पा रहे की अपने Hindi Blog की Adsense CTR कैसे Increase करें. पुराने Bloggers ही इस चीज़ को लेकर काफी परेशान हैं तो फिर नए Bloggers की तो क्या बिसात. वो तो बस यही सोचते रहते हैं की क्या अब Links Ads के बिना भी CTR को Improve करना संभव है?
जी हाँ, बिलकुल संभव है, हम अब भी अपना Page CTR Increase कर सकते हैं. लेकिन अब हमें पहले से ज्यादा मेहनत और Smart Work करना होगा. पहले सिर्फ 1 -2 चीज़ों पर ध्यान देने से ही CTR बढ़ जाता था. लेकिन अब Link Ads के Close होने के बाद हमें कई चीज़ों पर Focus करना होगा.
तब जाकर हम अपने CTR में अच्छा ख़ासा परिवर्तन देख पाएंगे और वो भी पहले जितना नहीं होगा. लेकिन चलिए हमारा CTR सीधा दोगुना ना सही पर कम से कम डेढ़ गुना तो हो जिससे कुछ Earning बढे. तो चलिए कुछ Important Adsense Page CTR Increasing Tips पर गौर फरमाते हैं.
How To Increase Adsense CTR In Hindi – Adsense CTR कैसे बढ़ाये
(1) Blocking Controls का Use करें -हमारे Adsense में Blocking Controls करके एक Option होता है जिसका प्रयोग करके हम काफी हद तक CTR को बढ़ा सकते हैं. इस चीज़ का उपयोग करके हम ऐसे Ads को Block कर सकते हैं जो Intresting नहीं होते.
Adsense के पास काफी सारे ऐसे Advertisers भी होते हैं जो अपना Ad Run करवाने के लिए Google को बहुत कम पैसे देते हैं. मतलब इन Ads पर CPC भी बहुत Low होती है और ये Visitors को आकर्षित भी नहीं करते. जिस वजह से इन पर Clicks ना के बराबर आते हैं.
तो सबसे पहले तो आपको ऐसे Ads की पहचान करके उन्हें Block करना है. दूसरा आपको Ads Categories पर भी ध्यान देना है और ऐसी Ad Categories को Block करना है जो आपके Blog Topic से दूर दूर तक Match नहीं करती.
अगर आपका Blog Health का है लेकिन उस पर ज्यादातर Ads Constructions से Related Show हो रही हैं तो जाहिर सी बात है आपको कम Click मिलेंगे और आपका CTR Down ही रहेगा. तो सबसे पहले Blocking Controls का सही Use करना सीख लें.
(2) सही Ad Placement है सबसे जरूरी – ये Point सबसे महत्वपूर्ण Point है और यही वो चीज़ है जो आपकी CTR को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है. जी हाँ अगर आपका Ad Placement सही नहीं होगा तो आप एक पोस्ट में कितनी भी Ads लगालें, आपको बहुत ही कम Clicks मिलेंगे.
वहीँ अगर आपका Ad Placement बिलकुल सही है तो पोस्ट में सिर्फ 4 या 5 Ads का Use करने से भी काफी अच्छे Clicks मिल जाते हैं. यकीन मानिए Ad Placement के जरिये आप अपनी CTR को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. आपको इस चीज़ की जानकारी होनी चाहिए की कहा Ad लगाने से उस पर Click हो सकता है.
नए Bloggers के साथ यही सबसे बड़ी Problem होती है की उन्हें नहीं पता होता की अपनी Post में कहाँ कहाँ Ads लगायें. तो चलिए हम यहाँ Adsense CTR को Increase करने के लिए Best Ad Placement की जानकारी दे रहे हैं. आप इसे Follow करें और अपने CTR में फर्क देखें.
1st Ad – Before Post
2nd Ad -Before Content
3rd Ad – After Paragraph 1
4th Ad – After Paragaraph 20
5th Ad – After Content
यानी एक पोस्ट में 5 Ads होते हैं जो की काफी हैं. Link Ads के बंद होने के बाद अब Display Ads ही हैं जो सबसे ज्यादा अच्छा Perform कर रहे हैं. उसके बाद नंबर आता है In Article, In Feeds और Matched Content Ads का.
तो हमारा सुझाव आपको ये है की आप इन 5 Ads में से 3 जगह पर Display और बाकी बची 2 जगह पर In Article Ads लगायें. यकीन मानिए ये सबसे बढ़िया Ad Placement है. आपको Homepage पर किसी भी तरह का Ad लगाने की आवश्यकता नहीं है, उससे किसी तरह की Earning नहीं होती है.
हाँ अगर आपकी वेबसाइट Matched Content Ads के लिए Eligible है तो आप इनका Use “After Post” कर सकते हैं. ये Ads आपकी CTR और Revenue दोनों को बढाते हैं. बस इतना ध्यान रखें की अब Adsense CTR बढाने का सबसे कारगर उपाय Ad Placement ही है.
(3) Bounce Rate कम करें – कुछ लोगों के Blog का Bounce Rate बहुत ही ज्यादा High रहता है जिसके कारण उनका CTR बहुत ही ज्यादा Low होता है. अगर आप भी इसी चिंता में हैं की अपनी Adsense CTR कैसे बढ़ाये तो पहले एक बार अपने Bounce Rate पर जरूर गौर फरमाएं.
ये तय है की Bounce Rate जितना ज्यादा होगा Clicks भी उतने ही कम आयेंगे. जिसके चलते CTR तो कम होना ही है. अगर आपके Blog का Bounce Rate 70-75% से भी ज्यादा रहता है तो आपको इस पर काम करने की जरुरत है.
Bounce Rate को कम करने के लिए सबसे जरूरी चीज़ है Interlinking. आप जो भी पोस्ट Publish करते हैं उसमें उन जरूरी Posts के Links भी डालिए जो उसी से सम्बंधित हैं. इस तरीके से ज्यादातर लोग आपकी किसी दूसरी पोस्ट को भी पढेंगे और Bounce Rate कम होगा.
(4) High Quality Content लिखने पर Focus करें – बहुत सारे Bloggers ऐसे भी हैं जो वाकई बहुत बुरा लिखते हैं. उन्हें Idea नहीं होता की किसी भी Topic को Intresting तरीके से कैसे Clear किया जाए. वो तो बस किसी भी तरह से अपनी 1000 word की पोस्ट को पूरा करके Publish करना चाहते हैं.
आप खुद सोचिये अगर आप Visitor की जगह खुद होते तो क्या करते? क्या आप उस Website को जल्दी से जल्दी छोड़कर दूसरी Website पर नहीं जाते? जाते ना? क्योंकि कोई भी ऐसी Post को पूरा पढना पसंद नहीं करता जिसमें खिचड़ी पकाई गयी हो.
जिसमें Points को तरीके से ना समझाया गया हो, या जिसमें भर भर के Grammer Mistakes की गयी हों. आजकल के Visitor बहुत ज्यादा समझदार हैं और वो उसी Website पर लम्बे समय तक टिकते हैं जो उन्हें Professional लगती है. जिस पर High Quality Content मौजूद रहता है.
ध्यान देने वाली बात ये है की अगर Visitors आपकी Post को पूरा नीचे तक Scroll करके पढेंगे नहीं तो Clicks के Chances भी ख़त्म हो जायेंगे. इसलिए Users का Engagement बढाने के लिए अपने Blog पर अच्छी अच्छी जानकारियां डालें और पोस्ट को थोडा Intresting बनायें ताकि आपका CTR बढ़ सके.
(5) Blog पर Traffic बढ़ाएं – कई Bloggers ऐसे भी हैं जिनका Traffic कुछ ख़ास नहीं है फिर भी चिंतित रहते हैं की Adsense CTR बढाने के लिए क्या करें? अरे भाई, पहले जो उससे भी ज्यादा जरूरी चीज़ है वो तो कर लो. Traffic तो आपका 200 से 300 Per Day के बीच है और आप चिंता कर रहे हैं Low CTR की.
इसमें चिंता करने की बात ही नहीं है क्योंकि सबको पता है की CTR Traffic बढ़ने के साथ साथ अपने आप Improve होता चला जाता है. अगर वेबसाइट पर कम लोग आयेंगे तो Clicks भी कम ही होंगे. इसलिए CTR बढ़ाना है तो अपने Traffic को बढाने पर Focus करें.
पहले एक बार कम से कम अपना Traffic 1000 Per Day तो कर लीजिये. और हाँ हम यहाँ Organic Traffic की बात कर रहे हैं. क्योंकि CTR बढाने में Organic Traffic का ही सबसे बड़ा हाथ होता है. क्योंकि बंदा में Google में Search करके आपकी Post पर पहुंचा है उसे किसी ना किसी चीज़ की जरुरत है तभी तो आया है.
जब उसे आपकी पोस्ट में Topic से Related कोई Ad दिखता है तो वो उस पर जरूर Click करके देखता है. इसीलिए Organic Traffic आपके Adsense CTR को बढाने में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. जितना ज्यादा Organic Traffic उतना ही अच्छा CTR होगा.
(6) Blog पर बहुत ज्यादा Categories ना बनायें – Indian Hindi Blogs में से ज्यादातर Multiniche Blogs हैं और Multiniche Blogs पर CTR लगभग Down ही रहता है. लेकिन कुछ लोग तो हद ही कर देते हैं, अपने एक ही Blog पर 20-25 या उससे भी ज्यादा Categories बना देते हैं.
वो इन सभी Categories में यानी इन सभी Topics पर Post लिखकर अपने Blog पर Publish करते हैं. तो माफ़ कीजिये ऐसे Blogs पर अब CTR को Boost करना लगभग नामुमकिन है. एक Blog पर 4-5 Categories बनाना ठीक है पर इतनी अधिक Categories बनाना बेवकूफी है.
क्योंकि इससे Adsense Confuse हो जाता है की आपकी कौनसी Post में उसे किस तरह की Ads दिखाए. बहुत ज्यादा Categories वाले Blogs पर Adsense ऐसे ही जो मन आये वो Ads दिखाना शुरू कर देते है जिससे Ads पर बहुत ही कम Clicks आ पाते हैं.
आप खुद सोचिये अगर कोई बंदा Health Keyword पर Search करके आपकी पोस्ट तक पहुंचा है तो वो उसमें दिखाई जा रही Finance की Ad पर क्यों Click करेगा? वो तो उन्ही Ads पर Click करेगा जो Health से Related हों.
इसलिए अगर आपने अभी अपना Blog शुरू ही किया है तो इस बात का ध्यान रखें की अपने Blog पर बहुत ज्यादा Categories ना बनायें. हो सके तो सिर्फ एक ही Topic पर लिखते जाएँ. आप जितनी ज्यादा Categories बनाते जायेंगे आपका CTR और CPC उतना ही कम होता जाएगा.
ये बहुत ही Important Adsense CTR Increasing Tips And Tricks हैं जिन्हें Follow करके आप खुद Result देख सकते हो. यही कारण है की Microniche Blogs कमाई के मामले में Multiniche Blogs को काफी पीछे छोड़ देते हैं. क्योंकि Microniche Blogs पर CPC और CTR दोनों हमेशा High रहते हैं.
(7) बहुत ज्यादा Ads ना लगायें – अगर आप जानना चाहते हैं की अपना Adsense CTR कैसे बढ़ाये तो Blog पर बहुत ज्यादा Ads ना लगायें. काफी सारे लोगों का सोचना होता है की हम पोस्ट में जितने ज्यादा Ads लगायेंगे, उतने ही ज्यादा Clicks होंगे और कमाई ज्यादा होगी.
ये सरासर भ्रम है, ऐसा कुछ नहीं होता बल्कि Visitors बहुत ज्यादा Ads के कारण आपके Blog को तुरंत Quit भी कर सकते हैं. ज्यादा Ads के कारण Visitors को Navigate करने में और Content को समझने में बहुत ज्यादा Problem होती है जिससे वो Confuse हो जाते हैं.
यही कारण है की ज्यादातर Visitors ऐसे Blogs को छोड़कर चले जाते हैं और भविष्य में भी उस Blog पर आना पसंद नहीं करते. इसलिए Ads हमेशा अपने Content के हिसाब से लगायें. मान लीजिये आपका पोस्ट 1000 words का है तो उसमें ज्यादा से ज्यादा बस 4 Ads ही लगायें.
ताकि Visitors को Ads और Content दोनों चीज़ें सुनियोजित तरीके से दिखें. अगर आप ज्यादा लम्बी पोस्ट्स लिखने में विश्वास रहते हैं तो ज्यादा से ज्यादा 5 या 6 Ads तक ही लगाएं. Limit में Ads लगाने से आपका CTR Increase होगा ना की बहुत ज्यादा Ads लगाने से.
(8) Experiments करते रहें – कई Bloggers किसी दुसरे बड़े Blogger की Website को देखकर ठीक उनकी तरह ही Ads लगाना पसंद करते हैं. हालांकि Idea लेना गलत नहीं है पर ये जरूरी नहीं की आपकी Website के लिए भी वही चीज़ें काम करें जो दुसरे के लिए करती हों.
मतलब किसी की Copy करने की कोशिश ना करें, क्योंकि हर Blog अलग होता है. हाँ Ad Placement के बारे में आप थोडा Idea ले सकते हैं की किसने कहाँ कहाँ Ads लगा रखीं हैं. आप मानें या ना मानें कई ऐसे लोग भी हैं जिनका कहना है की Auto Ads लगाने के बाद उनका CTR और Revenue दोनों बढ़ गए.
वहीँ कई ऐसे हैं जो कहते हैं की Auto और Manual दोनों तरह के Ads को एक साथ Use करने से CTR Increase होता है और कमाई बढती है. इसलिए आपको कुछ दिन तक अपने Blog पर तरह तरह के Ads लगाकर Experiments करने होंगे. तभी आपको पता चल पायेगा की आपके लिए सबसे Best क्या है.
अपने Blog पर Auto Ads लगाकर देखें और परिणाम देखें. उसके कुछ दिन बाद Manually Ads को Place करें और देखें. तीसरा Option Mix Ads का है, उसे भी Use करके देखें और पता लगायें की कौनसे Ads ने आपके लिए अच्छा Perform किया और आपका CTR बढ़ा.
कई बार लोग बहुत ज्यादा पुरानी Ad Units को ही लम्बे समय तक Use करते रहते हैं जिसके कारण CTR बहुत ज्यादा Down रहता है. आपको चाहिए की अपनी पुरानी Ad Units को “Archive” करें और नयी Ad Units बनाकर उनका Use करें. और हाँ कभी भी Adsense का CTR बढाने के लिए Illegal तरीके ना अपनाएँ.
ये भी पढ़ें –
- Google Adsense के लिए Apply कब करें
- Adsense क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
- Google Adsense से सम्बंधित 20 सवाल
- क्या Hindi Blogging का Future अंधकारमय है
- Search Engine क्या है और कैसे काम करता है
- Blogging में सफलता पाने के लिए 10 टिप्स
ये था हमारा लेख अपने Hindi Blog का Adsense CTR कैसे बढ़ाये – How To Increase Adsense CTR In Hindi. उम्मीद है हमने जितने भी CTR Increasing Tips बताये हैं उनको Follow करने पर आपका Adsense CTR जरूर Boost होगा.
आपको हमारा ये लेख कैसा लगा हमें Comment करके जरूर बताएं. लेख को Like और Share जरूर करें. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें और हमें Subscribe जरूर कर लें. धन्यवाद.