भारत की गिनती विश्व के महान देशों में होती है. इस देश के बारे में अगर जाना जाए तो बहुत सी अचरज भरी बातों के बारे में पता चलता है. आज की हमारी पोस्ट Amazing Facts Of India In Hindi इसी चीज़ से सम्बंधित है जिसमें आपको भारत के बारे में रोचक तथ्य जाने को मिलेंगे. कुछ तथ्य तो ऐसे होंगे जिन पर यकीन करना मुश्किल है.
भारत देश के इतिहास को विश्व के महानतम इतिहासों में शामिल किया जा सकता है. भारत का इतिहास लगभग 75000 साल पुराना है. Intresting Facts About India में आगे आपको बहुत से ऐसे तथ्यों के बारे में जानने को मिलेगा. भारत की संस्कृति को विश्व में उच्च दर्ज़ा प्राप्त है.
दुनिया के 8 अजूबों में से एक “ताजमहल” भारत में ही स्थित है. भारत के बारे में कई ऐसी रोचक बातें हैं जिनकी जानकारी बहुत से लोगों को नहीं है. जैसे की भारत का सविंधान विश्व का सबसे बड़ा हस्तलिखित सविंधान है. इस दुनिया का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है भारत. जहाँ लोग आपस में अपने भाईचारे को लेकर मशहूर हैं.
चीन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी हमारे देश की ही है. ये एक ऐसा देश है जहाँ सबसे ज्यादा शाकाहारी पाए जाते हैं. ऐसी ऐसी बहुत सी अविश्वसनीय बातें हैं भारत के बारे में. तो चलिए जानते हैं भारत देश के 50 अनजाने रोचक तथ्य.
Intresting And Amazing Facts About India In Hindi
(1) चीन के बाद भारत के पास विश्व की सबसे बड़ी आर्मी है. हमारे बाद अमेरिका का नंबर आता है.
(2) India का नाम Indus नदी के नाम से लिया गया था.
(3) विश्व में भारत ही एक मात्र देश है जहाँ हर बिकने वाली चीज़ पर उसका M.R.P लिखा होता है.
(4) बीजगणित, त्रिकोणमिति और कलम का आविष्कार भारत में ही हुआ था.
(5) भारतीय रेल Employers के हिसाब से विश्व की सबसे बड़ी संस्था है. इससे 170000 के लगभग कर्मचारी जुड़े हुए हैं. बहुत से देशों की तो जनसँख्या भी इतनी नहीं है.
(6) भारत के रोचक तथ्यों में अगला तथ्य है की कमल का फूल भारत की ही तरह वियतनाम का भी राष्ट्रिय फूल है.
(7) भारत के केरल राज्य के “कोडिन्ही” गाँव में कुल 2000 हज़ार घर है. Intresting Fact यहाँ ये है की इनमें से 200 घरों में जुड़वां बच्चे पैदा हो चुके हैं.
(8) भारत में भरने वाले कुम्भ मेले के नाम सबसे ज्यादा भीड़ इकट्ठी करने का रिकॉर्ड है. यहाँ कई बार 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग इकठ्ठा हो चुके हैं.
(9) भारत एक ऐसा देश है जहाँ मीट की खपत दुसरे देशों की तुलना में बहुत ही कम होती है.
(10) दुनिया का सबसे बड़ा संयुक्त परिवार भारत के ही मिज़ोरम में रहता है. इस परिवार में 34 पत्नियों और 94 बच्चों समेत कुल 180 लोग रहते हैं.
(11) भारत में लगने वाले कुम्भ के मेले में इतनी भीड़ होती है की उसे अन्तरिक्ष से भी देखा जा सकता है.
(12) इस संसार में अमेरिका के बाद भारत दूसरा सबसे बड़ा English बोलने वाला देश है.
(13) अगर विश्व के कुछ सबसे बड़े देशों की बात की जाए तो इनमें भारत 7 वें नंबर पर आता है.
(14) हीरे की खोज भारत में ही हुयी थी. 1896 से पहले किसी और देश ने हीरा नहीं खोजा था.
(15) Amazing Facts Of India में अगला तथ्य वाकई चौंकाने वाला है. वो ये है की विश्व में हर साल सबसे ज्यादा हत्याएं भारत में ही होती हैं. इनकी संख्या लगभग 32000 से भी ज्यादा है. हर साल 32000 से ज्यादा हत्याएं होने के कारण भारत इस मामले में दुनिया का नंबर 1 देश है.
(16) सबसे ज्यादा देसी दारू भारत के Dadar & Nagar Haveli में पी जाती है. जबकि लक्ष्यद्वीप में कोई भी शराब नहीं पीता है.
(17) मोतियाबिंद और Plastic Surgery का अविष्कार भारत में ही हुआ था.
(18) भारत के क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंदुलकर को दुनिया “क्रिकेट के भगवान्” नाम से भी जानती है.
(19) भारत शुरू से ही गरीब देश नहीं है. 17वीं शताब्दी के आस पास भारत विश्व के सबसे अमीर देशों की सूचि में था.
(20) हमारे देश में 300000 से भी ज्यादा मस्जिदें हैं. इतनी मस्जिदें तो किसी मुस्लिम देश में भी नहीं हैं.
(21) भारत एक ऐसा देश है जहाँ सड़कों का सबसे बड़ा जाल है. सड़कों के मामले में भारत नंबर 1 पर आता है.
(22) दुनिया में सबसे ज्यादा दूध का उत्पादन भारत में ही होता है. इस मांमले में भी हिन्दुस्तान से कोई टक्कर नहीं ले सकता.
(24) दुनिया को “योग” भारत ने ही दिया. भारत में 5000 साल से योग किया जा रहा है.
(25) क्या आप भारत का राष्ट्रीय पेय जानते हैं? भारत का राष्ट्रीय पेय “चाय “ है.
Unknown Amazing Facts Of India In Hindi – भारत के रोचक तथ्य
(26) चाँद पर पानी की खोज सबसे पहले भारतीय ने ही की थी.
(27) शतरंज का खेल भी दुनिया को भारत की देन है.
(28) कार बनाने के मामले में भारत दुनिया का 5वां सबसे बड़ा देश है.
(29) गणित के महत्वपूर्ण अंक “0” की खोज भारत में हुयी थी जो आर्यभट्ट ने की थी.
(30) आज हम जिस बटन को अपनी Shirt में इस्तेमाल करते हैं, उसकी खोज भी भारत में की गयी थी.
(31) भारत के महाराष्ट्र में एक खारे पानी की झील है जिसका नाम “लोनार” झील हैं. ये झील किसी उल्का पिंड के पृथ्वी से टकराने पर बनी थी.
(32) भारत के बारे में रोचक तथ्य ऐसे भी जिन्होंने विश्व में भारत का दबदबा कायम किया है. जैसे दुनिया की सबसे ताकतवर चौथी सेना भारत के पास ही है.
(33) भारत के लखनऊ शहर में “सेंट मोंटेसरी स्कूल” स्थित है को विश्व का सबसे बड़ा स्कूल है. इस स्कूल में 40000 से भी ज्यादा Students अध्ययन करते हैं.
(34) हमारे देश के “वाराणसी” शहर को दुनिया का सबसे पुराना और विकसित शहर माना जाता है.
(35) पाई की Value का अविष्कार भी भारत में हुआ था.
(36) मुस्लिम जनसँख्या के लिहाज से भारत का विश्व में तीसरा नंबर है.
(37) Shampoo का आविष्कार भी भारत में हुआ था. “शैम्पू” शब्द संस्कृत के चम्पू शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ मसाज करना होता है.
(38) भारत की तक्षशिला यूनिवर्सिटी को दुनिया की पहली University माना जाता है. इसे 700 ईसापूर्व शुरू किया गया था.
(39) आपको जानकर आश्चर्य होगा की भारत का पहला राकेट साईकिल पर लाया गया था.
(40) Intresting Facts Of India में एक और मजेदार बात, भारत का पहला Sattelite बैलगाड़ी में रखकर लाया गया था. कितना विचित्र है हमारा देश.
(41) सबसे ज्यादा फ़िल्में बनाने के मामले में भारत दुनिया का नंबर 1 देश है.
(42) McDonalds ने अपना सबसे पहला Vegetarian रेस्तरां भारत में खोला था.
(43) भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी Economy यानी अर्थव्यवस्था है.
(44) हथियारों का आयात करने के मामले में भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है.
(45) भारत ने आज तक किसी देश पर पहले आक्रमण नहीं किया है. ये हमारे देश को और ज्यादा महान बनाता है.
(46) भारत की डाक व्यवस्था विश्व की सबसे बड़ी डाक प्रणाली है. भारत में दुनिया के सभी देशों से ज्यादा डाकखाने हैं.
(47) वैलेंटाइन डे के ठीक 9 महीने बाद 14 नवम्बर को भारत में बाल दिवस मनाया जाता है. है न भारत का सबसे हैरतंगेज और आश्चर्यजनक रोचक तथ्य.
(48) विश्व भर में प्रयोग किये जाने वाले 70% मसाले भारत में बनाये जाते हैं.
(49) विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली पहले स्थान पर है.
(50) विश्व में सबसे ज्यादा Cricket के Ground भारत में ही हैं.
ये थी भारत के बारे में आश्चर्यजनक बातें जिनके बारे में शायद बहुत से लोग नहीं जानते थे. इस तरह से और भी बहुत से मजेदार तःथ्य है. पर हम पोस्ट को बहुत ज्यादा लम्बा नहीं करना चाहते थे. हमने Internet पर Reasearch करके यहाँ बताये गए तथ्य पता किये हैं. इसके लिए कुछ Blogs का धन्यवाद भी करना चाहेंगे.
ये सारे तथ्य जानने के बाद एक बात तो तय है की भारत एक अनूठा देश है. यहाँ की संस्कृति और लोगों की Lifestyle का एक अलग ही अंदाज़ है. यहाँ कुछ अच्छी चीज़ें हैं तो भारत के बारे में कुछ बुरी बातें भी हैं.
लेकिन बात करें हाल फिलहाल की तो भारत की गिनती विश्व की सबसे बड़ी शक्तियों में होने लगी है. भारत लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है जो की हमारे लिए गर्व की बात है. विश्व के मानचित्र पर अब भारत एक सितारे की तरह चमकने लगा है.
इन्हें भी पढ़ें-
- जीवन में सफल कैसे बने
- गणतंत्र दिवस पर जोरदार भाषण
- परीक्षा में टॉप करने के तरीके
- भारत में यातायात के मुख्य नियम
- भारत में कुल कितने राज्य हैं
यहाँ आपने जाने Amazing Facts Of India In Hindi – भारत के बारे में 50 रोचक तथ्य. उम्मीद है आपको काफी मज़ा भी आया होगा. हमारी पोस्ट को Like और Share करें. कुछ भी पूछना हो तो comment box में comment करें. हमारे साथ जुड़ने के लिए हमारे Facebook Page को Like करें व हमें Subscribe करलें. धन्यवाद.